


Meta अब बहुत जल्द अपने एक पॉपुलर एप को रिटायर करने जा रहा है। यूजर्स को बड़ा अपडेट देते हुए मेटा ने बताया है कि 15 दिसंबर 2025 से Windows और macOS के लिए उपलब्ध Messenger डेस्कटॉप एप को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस तारीख के बाद एप में लॉगिन करने की सुविधा खत्म हो जाएगी और यूजर्स को Facebook वेबसाइट के जरिए ही चैट करनी होगी।
कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही एप में नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को इस बदलाव की जानकारी देना शुरू करेगा। Meta के हेल्प पेज के अनुसार, "जैसे ही एप को डिप्रिकेट करने की प्रक्रिया शुरू होगी, यूज़र्स को इन-ऐप अलर्ट मिलेगा। इसके बाद उन्हें ऐप बंद होने से पहले 60 दिनों तक का समय दिया जाएगा।"
यूजर्स को मिलेगा नोटिफिकेशन, डिलीट करने की सलाह
Meta ने यूज़र्स को सलाह दी है कि वे Messenger एप को जल्द ही डिलीट कर दें क्योंकि 60 दिनों के बाद यह पूरी तरह काम करना बंद कर देगा। कंपनी का कहना है कि Mac और Windows यूजर्स अब भी Facebook वेबसाइट या डेस्कटॉप एप के जरिए मैसेज भेज सकेंगे।