


एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने आज यानी की गुरुवार को भोपाल अपैक्स बैंक में किया 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान' का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री सारंग ने अधिकारियों के साथ झाड़ू भी लगाई। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, पूरे प्रदेश में 10 हज़ार से ज़्यादा सहकारी संस्थाओं के परिसर में एक साथ शुरू हुआ स्वच्छता अभियान।
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया है कि, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत हर माह सभी सहकारी संस्थाओं में होगा स्वच्छता अभियान। पीएम मोदी व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की मंशानुरूप वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
बीजेपी के सीनियर नेता और मंत्री विश्वास सारंग ने पत्रकारों से चर्चा में आगे कहा है कि, यह वर्ष सहकारिता के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण को समर्पित। उन्होंने आगे कहा है कि, पीएम मोदी के स्वच्छता के सन्देश को आत्मसात कर अपने कार्यक्षेत्र को भी स्वच्छ बनाए। इसके साथ ही मंत्री ने आगे यह भी बताया है कि, स्वच्छता से होगा सकारात्मकता का संचार।