


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकवादियों ने गोली मारी थी। आतंकियों की गोली का शिकार हुए दिनेश मिरानिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब उनके परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की है। राज्य सरकार मिरानिया के परिवार को 20 लाख की आर्थिक सहयोग देगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की थी।
सीएम साय ने किया पोस्ट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकी हमले में रायपुर के श्री दिनेश मिरानिया जी की हत्या अत्यंत पीड़ादायक है। यह अपूरणीय क्षति है। राज्य सरकार दिनेश मिरानिया जी के शोकाकुल परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। पूरा प्रदेश इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ है। जिन आतंकवादियों ने इस घृणित कार्यको अंजाम दिया है उन्हें सजा अवश्य मिलेगी।
धर्म पूछकर गोली मारी
अन्य पर्यटकों की तरह दिनेश मिरानिया को भी आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी। गोली मारने से पहले उनसे उनका धर्म पूछा गया था, जब उन्होंने अपना धर्म हिंदू बताया तो गोली मार दी गई। बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम घाटी में पर्यटकों पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी थी, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी और कुछ घायल हुए थे।