


सीएम डॉ मोहन यादव ने नई दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल की नेता चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। रेखा गुप्ता आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण करेंगी। सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा कि, मुझे पू्र्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में रेखा गुप्ता दिल्ली के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगी और नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
बागेश्वर बाबा ने दी शुभकामनाएं
दिल्ली की सीएम के रूप में भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “जिनको जो पद प्राप्त हुआ उन्हें शुभकामनाएं। प्राथमिक रूप से यमुना नदी साफ हो, रियायशी इलाकों का कचड़ा साफ हो, दिल्ली का कचड़ा जमीन से और मन से साफ हो। उन्होंने कहा कि आए दिन सुनने को मिलता है कि दिल्ली असुरक्षित है। हम चाहते हैं कि वहां एक ऐसे शासन का संचालन हो कि दिल्ली में लोग भय में नहीं भाव में रहें।