मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 2 लाख से ज्यादा (2.18 लाख) लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। उन्हें 10 दिन में केवाईसी कराने की मोहलत और दी गई है, वरना उन्हें राशन नहीं मिलेगा। इसके अलावा पिछले 4 महीने से राशन नहीं लेने वाले लोगों के नाम भी पोर्टल से हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के लिए 12 अप्रैल से अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बाकी बचे 2 लाख 28 हजार 861 सदस्यों की ई-केवाईसी का टारगेट था। इनमें से 2 लाख 18 हजार 831 ने केवाईसी नहीं कराई है। अब इन लोगों को 10 दिन की मोहलत और भी गई है।
जिला पंचायत की सीईओ ने भोपाल के केवाईसी अभियान की टीम और सदस्यों की वार्ड के हिसाब से समीक्षा की है। उन्होंने अधिकारियों को घर-घर जाकर ई-केवाईसी करने के लिए कहा है।
इनके नाम हटेंगे पोर्टल से
पिछले 4 महीने से राशन नहीं लेने वाले लोगों के नाम पोर्टल से हटा दिए जाएंगे। यह काम खाद्य विभाग करेगा।