मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित एम्स के इमरजेंसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि वर्मा को गुरुवार रात गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घर पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद पति उन्हें तुरंत एम्स लेकर पहुंचे।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने इमरजेंसी उपचार शुरू किया और सीपीआर देकर उन्हें रिवाइव किया गया। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वे मेन आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
घर का माहौल था सामान्य
डॉ. रश्मि के पति, डॉ. मनमोहन शाक्य ने बताया कि घर का माहौल पूरी तरह सामान्य था। सभी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। जब वे रश्मि के पास पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में मिलीं, जिसके बाद बिना देरी किए उन्हें अस्पताल लाया गया।
घर से नहीं मिला सुसाइड नोट
एम्स प्रबंधन का कहना है कि इस घटना के पीछे के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं। न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही किसी तरह का संदेश सामने आया है। मामले को लेकर सभी पहलुओं पर जानकारी जुटाई जा रही है।
कुछ दिन पहले लिए थे वायल
नर्सिंग स्टाफ के अनुसार, एक दिन पहले डॉ. रश्मि ने कुछ दवाइयों के वायल लिए थे और पूछे जाने पर बताया था कि यह किसी परिचित के लिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए घर पर दवा लेने की बात कही थी।