विदिशा में बड़ा हादसा, 48 छात्रों से भरी स्कूल बस नदी में गिरी, 28 छात्र घायल
विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के जोहद गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बंगला चौराहा स्थित एक निजी स्कूल की बस, जिसमें करीब 48 छात्र सवार थे, सगड़ नदी के पुल को पार करते समय अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी।
Ramakant Shukla
Created AT: 6 hours ago
40
0
विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के जोहद गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बंगला चौराहा स्थित एक निजी स्कूल की बस, जिसमें करीब 48 छात्र सवार थे, सगड़ नदी के पुल को पार करते समय अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी।
गनीमत रही कि नदी में पानी नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। बस नीचे पत्थरों पर जा गिरी, जिससे करीब 28 छात्र घायल हो गए। इनमें कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ को गंभीर चोटें भी लगी हैं। गंभीर रूप से घायल करीब पांच छात्रों की हालत को देखते हुए उन्हें विदिशा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि सभी छात्र स्कूल की ओर से पिकनिक मनाने सांची जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम