मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पतालों में शामिल महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल इंदौर के मरीजों के लिए एक आधुनिक और अत्याधुनिक अस्पताल भवन का निर्माण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में MY अस्पताल के 1450 बेड वाले नए भवन की महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन किया।
MY अस्पताल का नया भवन भविष्य की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 713 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह अस्पताल भवन ग्राउंड फ्लोर सहित कुल नौ मंजिला होगा
कुल लागत में से लगभग 480 करोड़ रुपये सीधे अस्पताल ब्लॉक के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।
नए भवन के निर्माण से मरीजों को बेड की कमी, इलाज के लिए लंबा इंतजार और गंभीर मामलों में देरी जैसी समस्याओं से काफी राहत मिलेगी। 1450 बेड की अतिरिक्त क्षमता से अस्पताल की उपचार क्षमता कई गुना बढ़ेगी, जिससे चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।