मोहन कैबिनेट की तैयारियों में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को इंदौर के राजबाड़ा में होने जा रही है। इसको लेकर जिला सरकार तैयारियों में जुट गई। अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी हैं।


Sanjay Purohit
Created AT: 17 मई 2025
182
0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को इंदौर के राजबाड़ा में होने जा रही है। इसको लेकर जिला सरकार तैयारियों में जुट गई। अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी हैं। इधर, कई मंत्री व अफसर एक दिन पहले ही आ जाएंगे। लोकमाता अहिल्या की 300वीं जन्म शताब्दी वर्ष के समापन पर 20 मई को इंदौर में पहली बार मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। उसे यादगार बनाने के लिए इंदौर की शान और पहचान माने जाने वाले राजबाड़ा पर ये आयोजन किया जा रहा है। इसमें मंत्रियों के साथ में प्रदेश के आला अफसर भी मौजूद रहेंगे जिसको देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह और उनकी टीम ने तैयारिया शुरू कर दी हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम