प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक लोकप्रिय योजना है। करोड़ों किसान इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत हर साल सरकार तीन बराबर किस्तों के जरिए किसानों को 6 हजार रुपये प्रदान करती है। अब तक इस योजना की कुल 21 किस्तों को जारी किया जा चुका है। देशभर के करोड़ों लाभार्थी किसान अब यह जानना चाहते हैं कि 22वीं किस्त कब उनके खातों में आ सकती है? मीडिया रिपोर्ट्स और योजना से जुड़े संकेतों के मुताबिक, अगली किस्त अगले साल फरवरी महीने में जारी हो सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारत सरकार की यह योजना छोटे और सीमांत किसानों की आय को स्थिरता देने और खेती से जुड़े खर्चों में सहायता के उद्देश्य से शुरू की गई थी। पिछली किस्त का लाभ मिलने के बाद अब सभी किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी कराना अब अनिवार्य है। जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनकी किस्त अटक सकती है। सरकार ने इस बारे में साफ जानकारी दी है कि बिना ई-केवाईसी के किसी भी लाभार्थी को अगली किस्त नहीं दी जाएगी। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर विजिट करके या आधिकारिक पोर्टल के जरिए ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
PM किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त फरवरी में आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इसका आधिकारिक एलान सरकार ही करेगी। इस कारण किसानों को समय रहते योजना में ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग और बैंक विवरण अपडेट कर लेना जरूरी है, ताकि बिना किसी रुकावट को उनको किस्त का लाभ मिल सके।