भारत के खौफ से बढ़ा पाकिस्तान का तनाव, बोला- हमें UNSC बैठक बुलाने का अधिकार
पाकिस्तान ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ तनाव बढ़ने पर उसे उचित समय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक बुलाने का अधिकार है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि हम देख रहे हैं कि यह सब कुछ जम्मू-कश्मीर की स्थिति की बैकग्राउंड में हो रहा है.
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 03 मई 2025
34
0
...

पाकिस्तान ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ तनाव बढ़ने पर उसे उचित समय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक बुलाने का अधिकार है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि हम देख रहे हैं कि यह सब कुछ जम्मू-कश्मीर की स्थिति की बैकग्राउंड में हो रहा है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य

पाकिस्तान वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एक अस्थायी सदस्य है और जुलाई में 15 देशों वाली संयुक्त राष्ट्र संस्था की अध्यक्षता करेगा. अहमद ने कहा कि यहां स्पष्ट है कि यह एक घटना थी, लेकिन अब जो स्थिति उत्पन्न हो गई है, वह क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए वास्तविक खतरा है.

यूएनएससी की बैठक बुलाना वैध

उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि सुरक्षा परिषद को वास्तव में यह अधिकार मिला है, तथा पाकिस्तान समेत परिषद के किसी भी सदस्य के लिए सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाना, चर्चा का अनुरोध करना तथा इस गंभीर स्थिति पर विचार करना पूरी तरह से वैध होगा.

दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

अहमद ने कहा कि हमने परिषद के सदस्यों के साथ इस पर चर्चा की है. हमने पिछले महीने के अध्यक्ष और इस महीने के अध्यक्ष के साथ इस पर चर्चा की है. हम स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं और हमें उचित लगने पर बैठक बुलाने का अधिकार है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
मध्य एशिया से पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर सकता है भारत
भारत के मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने इस बेस को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान इस एयरबेस से काफी डरता है।
16 views • 21 hours ago
Sanjay Purohit
पृथ्वी की ओर बढ़ रहा बड़ा खतरा, 50 साल पहले भेजा अंतरिक्ष यान आ रहा वापिस
सोवियत संघ का पुराना अंतरिक्ष यान कोसमोस 482 अब अनियंत्रित होकर धरती की ओर आ रहा है, जिसे 1970 में शुक्र ग्रह के लिए भेजा गया था। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह मई के पहले दो हफ्तों में संभवतः 10 मई के आसपास पृथ्वी पर गिर सकता है।
36 views • 2025-05-03
Sanjay Purohit
अब्दाली मिसाइल का टेस्ट कर पाकिस्तान ने भारत को दी चुनौती
अब्दाली मिसाइल को पाकिस्तान भारत के साथ लगने वाली सीमावर्ती इलाकों में तैनात कर सकता है। भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों के लिए ये मिसाइल एक खतरा बन सकती है।
38 views • 2025-05-03
Sanjay Purohit
भारत के खौफ से बढ़ा पाकिस्तान का तनाव, बोला- हमें UNSC बैठक बुलाने का अधिकार
पाकिस्तान ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ तनाव बढ़ने पर उसे उचित समय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक बुलाने का अधिकार है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि हम देख रहे हैं कि यह सब कुछ जम्मू-कश्मीर की स्थिति की बैकग्राउंड में हो रहा है.
34 views • 2025-05-03
Sanjay Purohit
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ताबड़तोड़ फायरिंग, कॉलेज में दो महिलाओं को मारी गई गोली
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक टेक्निकल कॉलेज के परिसर में दो महिलाओं को गोली मारी गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इंगलवुड के मेयर जेम्स बट्स ने बताया कि गोलीबारी की घटना स्पार्टन कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में शाम 4 बजे के आसपास हुई.
25 views • 2025-05-03
Sanjay Purohit
कनाडा में आज चुनाव, खालिस्तान समर्थक ताकतों का सफाया तय
कनाडा में आज 28 अप्रैल सोमवार को होने वाले चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहे हैं। लोकतंत्र के अध्येताओं ने ऐसे चुनाव शायद ही देखे हैं जब किसी पार्टी का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बदल जाने से किसी पार्टी को मिलने वाले वोट प्रतिशत के अनुमानों में 25% इजाफा हुआ है।
29 views • 2025-04-28
Sanjay Purohit
चीन छोड़ भागीं कंपनियां, हजारों कर्मचारियों को भेजा घर, 2 करोड़ नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का असर अब चीनी कंपनियों की नींव तक पहुंच गया है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि चीन के बड़े एक्सपोर्ट हब्स यीवू और डोंगगुआन में फैक्ट्रियों पर ताले लगने लगे हैं और हजारों कर्मचारियों को घर भेजा जा चुका है।
79 views • 2025-04-28
Sanjay Purohit
चीन का आंतक प्रेम फिर उजागर ! पहलगाम हमले पर बोला- हम हर हाल में पाकिस्तान के साथ
चीन ने आंतकवाद पर एक बार फिर अपनी दोहरी नीति को उजागर करते हुए पहलगाम हमले के घावों पर नमक छिड़कते हुए पाकिस्तान के साथ अपने समर्थन को जाहिर किया है। चीन ने एक तरफ अपने आंतकवादी मित्र देश पाकिस्तान की संप्रभुता एवं सुरक्षा हितों की रक्षा करने में उसके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और दूसरी तरफ दुनिया की नजरों में धूल झोंकने के लिए पहलगाम आतंकवादी हमले की ‘‘त्वरित एवं निष्पक्ष जांच'' किए जाने का आह्वान किया है।
48 views • 2025-04-28
payal trivedi
भारत ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध
भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि ये चैनल भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, झूठे और भ्रामक बयान प्रसारित कर रहे थे।
104 views • 2025-04-28
Durgesh Vishwakarma
भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर भारत में बैन लगाया
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक और कदम उठाते हुए भारत सरकार ने देश में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है।
102 views • 2025-04-28
...