


वक्फ संशोधन विधेयक बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है। वहीं इस बिल के पारित होने पर पक्ष और विपक्ष की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। वहीं संसद द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित किए जाने के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि, विभाजन की राजनीति से देश को नुकसान होगा।
बीजेपी का बहुमत है, इसलिए ऐसा हुआ
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और सीनियर वकील सिब्बल ने कहा कि, वक्फ विधेयक बिल के संशोधन पर 125 से 92 और बिल के पारित होने के लिए 128 से 95 वोट पड़े। दोनों सदनों में उनका बहुमत है। इसलिए ऐसा हुआ है।
विभाजन की राजनीति से देश को नुकसान होगा
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आगे अपने इस बयान में कहा कि, वक्फ संशोधन विधेयक बिल का काफी विरोध हुआ है। इसका राजनीतिक प्रभाव पड़ेगा, खासकर उन राजनीतिक दलों पर जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है क्योंकि बिहार में चुनाव होने वाले है। विभाजन की राजनीति से देश को नुकसान होगा।
हां में 128 और नहीं में 95 वोट पड़े
आपको बता दें कि, गुरुवार को संसद में गरमागरम बहस के बाद देर रात वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित कर दिया गया। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'हां में 128 और नहीं में 95 वोट पड़े, अनुपस्थित शून्य लोग रहे। बिल पारित हो गया है। संसद में मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 भी पारित हो गया है। विधेयक पारित करने के लिए सदन में सभी सांसद आधी रात से भी ज्यादा देर तक बैठा रहे।