


जम्मू-कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। आतंकी पुलिस की वर्दी में वहां आए और टूरिस्टों पर 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट में इस टेरर अटैक में 28 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। वहीं, राष्ट्रपति मूर्मू ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है, जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए।
निर्दोष नागरिकों और पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी आतंकियो के इस कायराना कृत्य की निंदा की। उन्होंने एक्स पर कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
वहीं इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर इस हमले की जानकारी दी। पीएम से बात करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी बैठक बुलाई। गृहमंत्री अमित शाह भी श्रीनगर पहुंच चुके हैं जहां वो हमले में हुए घायलों से मुलाकात करेंगे। सऊदी अरब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्स पर कहा, "इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा।