भारतीय रिजर्व बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए नई भर्ती निकल गई है। आरबीआई ने मेडिकल कंसल्टेंट (MC) के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं। जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि 14 फरवरी तक शाम 4:40 बजे तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में अभी आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास एक हफ्ते से भी ज्यादा समय है।
योग्यता
आरबीआई में मेडिकल कंसल्टेंट की इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, वो भी इस पद पर आवेदन करने के योग्य हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास बतौर मेडिकल प्रैक्टिशनर दो साल का अनुभव होना भी जरूरी है।
RBI में सैलरी कितनी होगी?
मेडिकल कंसल्टेंट के पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। यानी किसी तरह की लिखित परीक्षा इस भर्ती के लिए नहीं ली जाएगी। न्यूनतम योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। रिजर्व बैंक की यह भर्ती 3 साले के लिए कॉन्ट्रैक्स बेस पर की जा रही है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रति घंटे 1000 रुपये की दर के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जाएगा।