


अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 541 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से यानी 24 जून 2025 से 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
एसबीआई द्वारा जारी पीओ भर्ती 2025 के तहत कुल 541 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें 203 पद सामान्य (UR) वर्ग के लिए, 135 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए, 50 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए, 37 पद अनुसूचित जाति (SC) और 75 पद अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता और आयु सीमा
एसबीआई पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, वे छात्र जो अपने अंतिम वर्ष में हैं और जिनका परिणाम 31 दिसंबर 2025 तक घोषित हो जाएगा, वे भी इस भर्ती केलिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते चयन के समय वे अपनी डिग्री का प्रमाण प्रस्तुत कर सकें।
आयु सीमा की बात करें तो, उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2025 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
एसबीआई पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
वेतन संरचना
वेतन संरचना की बात करें तो, चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभ में 48,480 रुपये का बेसिक पे दिया जाएगा, जिसमें 4 एडवांस इंक्रीमेंट शामिल होंगे। एसबीआई पीओ का वेतनमान ₹48,480 – ₹ 85,920 तक होगा। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA), चिकित्सा भत्ता सहित अन्य कई सरकारी भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।