CUET UG 2025 का रिजल्ट हुआ जारी, लाखों छात्रों का इंतजार हुआ खत्म
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 का रिजल्ट अब आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट का लाखों छात्रों को लंबे समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। उम्मीदवार अब अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 04 जुलाई 2025
80
0

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 का रिजल्ट अब आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट का लाखों छात्रों को लंबे समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। उम्मीदवार अब अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
CUET UG 2025 परीक्षा – कब और कैसे हुई थी आयोजित?
CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच देशभर के सैकड़ों परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालयों और देश के अन्य प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अनिवार्य होती है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम