IBPS PO के 5208 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, कल बंद हो जाएगी विंडो
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा आयोजित पीओ भर्ती 2025 के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के 5208 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है। प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी, जबकि मेन परीक्षा नवंबर में होगी।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 20 जुलाई 2025
34
0
...

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास आईबीपीएस पीओ भर्ती 2025 का सुनहरा अवसर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के तहत 5208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

IBPS PO 2025: प्रारंभिक परीक्षा में ये हुए बदलाव

इस बार प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में विषयों के अंक वितरण में फेरबदल किया गया है:

  1. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणितीय क्षमता) के अंक 35 से घटाकर 30 कर दिए गए हैं।
  2. वहीं, रीजनिंग एबिलिटी (तर्क क्षमता) के अंक 30 से बढ़ाकर 40 कर दिए गए हैं।
  3. हालांकि, प्रारंभिक परीक्षा की कुल अवधि और प्रश्नों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मुख्य परीक्षा में क्या बदला?

मुख्य परीक्षा के पैटर्न में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं:

  1. रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के प्रश्न 45 से घटाकर 40 कर दिए गए हैं और इसका समय 60 मिनट से घटाकर 50 मिनट कर दिया गया है।
  2. जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस विषय अब 35 प्रश्नों में 50 अंक का होगा, जबकि पहले यह 35 मिनट में पूछा जाता था, अब इसे 25 मिनट में पूरा करना होगा।
  3. डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन अब 50 अंक का होगा, जो पिछले साल 60 अंक का था।
  4. मुख्य परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की कुल संख्या अब 155 से घटकर 145 हो गई है, और कुल परीक्षा अवधि भी 180 मिनट से घटकर 160 मिनट कर दी गई है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Education/Jobs/Career

See all →
Sanjay Purohit
IBPS PO के 5208 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, कल बंद हो जाएगी विंडो
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा आयोजित पीओ भर्ती 2025 के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के 5208 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है। प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी, जबकि मेन परीक्षा नवंबर में होगी।
34 views • 2025-07-20
Ramakant Shukla
CUET UG 2025 का रिजल्ट हुआ जारी, लाखों छात्रों का इंतजार हुआ खत्म
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 का रिजल्ट अब आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट का लाखों छात्रों को लंबे समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। उम्मीदवार अब अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
101 views • 2025-07-04
Richa Gupta
आज जारी होगा CUET UG 2025 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
CUET UG का एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। आज CUET UG 2025 के रिजल्ट जारी किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इसके नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
246 views • 2025-07-04
Sanjay Purohit
SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का मौका! 541 पदों पर आवेदन शुरू
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी।
65 views • 2025-06-24
Sanjay Purohit
भू-राजनीतिक तनाव का असर: 63% भारतीय कंपनियों ने नई भर्तियां रोकीं
पश्चिम एशिया में जारी युद्ध और भू-राजनीतिक तनावों ने भारतीय कंपनियों के कार्यप्रणाली पर गहरा असर डाला है। 63% कंपनियों ने नई नियुक्तियों पर रोक लगाई है या कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है।
153 views • 2025-06-22
Sanjay Purohit
भारतीय स्कूलों में एकरस दिनचर्या और बच्चों पर तनाव: एक गंभीर चिंता
भारतीय शिक्षा प्रणाली आज जिस दिशा में बढ़ रही है, उसमें सफलता का मापदंड केवल नंबरों और रैंक तक सिमटता जा रहा है। बच्चों की दिनचर्या इतनी एकरस और बोझिल हो गई है कि रचनात्मकता, मानसिक स्वास्थ्य और आनंददायक शिक्षा कहीं पीछे छूट गए हैं।
68 views • 2025-06-21
Richa Gupta
JEE Advanced 2025 का परिणाम जारी, काउंसलिंग प्रक्रिया कल से शुरु
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने 2 जून 2025 को JEE Advanced 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
468 views • 2025-06-02
Richa Gupta
दो चरणों में होगी MP सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024, जानें तारीख
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 के पहले चरण की तिथि 1 जून निर्धारित की है। इस परीक्षा में 14 विषयों के अलावा खेल अधिकारी और ग्रंथपाल के पदों के लिए भी परीक्षा कराई जाएगी।
109 views • 2025-05-14
Ramakant Shukla
खत्म हुआ इंतजार, CBSE ने 12वीं के बाद जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आखिरकार 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.
101 views • 2025-05-13
Sanjay Purohit
एसएससी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, जारी हुआ भर्ती कैलेंडर
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025-26 के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया है, जिसमें एसएससी की सभी भर्ती परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई है कि उनके लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी और परीक्षाओं का आयोजन कब किया जाएगा. इसमें एसएससी सीजीएल और दिल्ली पुलिस SI भर्ती शामिल हैं.
184 views • 2025-05-10
...