सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की फाइनल डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
    
      केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से करीब 110 दिन पहले टाइम टेबल जारी किया है, ताकि विद्यार्थियों को अपनी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
    
    Ramakant Shukla
            Created AT: 30 अक्टूबर 2025
          
            
            
            31 
          
          
            
             0 
          
          
      
    
    
    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से करीब 110 दिन पहले टाइम टेबल जारी किया है, ताकि विद्यार्थियों को अपनी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
जारी कार्यक्रम के अनुसार, CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी।
सभी विषयों की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे या 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें
    सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम