पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी है। CUET PG के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी। स्टूडेंट्स एनटीए सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/cuet-pg या www.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
CUET PG क्या है?
CUET PG, एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है जो हर साल हिस्सा लेने वाले संस्थानों द्वारा दिए जाने वाले पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। CUET PG स्कोर सिर्फ एक साल के लिए वैलिड होते हैं। CUET स्कोर के आधार पर छात्रों को पीजी कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।
CUET PG Exam 2026: मार्च में होगा एग्जाम
एनटीए ने CUET PG 2026 की महत्वपूर्ण तारीखें घोषित कर दी हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 रात 11.50 बजे तक चलेंगे। करेक्शन विंडो 18 से 20 जनवरी 2026 तक खुलेगी। सीयूईटी पीजी एग्जाम मार्च 2026 में आयोजित किया जाएगा। सब्जेक्ट वाइज डेटशीट परीक्षा से उचित समय पहले जारी कर दी जाएगी।