


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव का ऐलान किया है। बोर्ड अब से उत्तरपुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन करेगा। यह निर्णय हाल ही में हुई सीबीएसई की गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया गया।
डिजिटल मूल्यांकन के लिए एजेंसियों की होगी नियुक्ति
सीबीएसई बोर्ड की योजना है कि 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन अनुभवी एजेंसियों के माध्यम से किया जाए। इन एजेंसियों के पास सरकारी परीक्षा संस्थानों, यूनिवर्सिटीज और अन्य बोर्ड्स के साथ डिजिटल मूल्यांकन का पूर्व अनुभव होना जरूरी होगा।
बैठक में सुझाव दिया गया कि पहले कुछ क्षेत्रीय कार्यालयों में चयनित विषयों पर पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाए और उसके सफल होने के बाद सभी विषयों में इसे लागू किया जाए।
गौरतलब है कि सीबीएसई ने 2014 में 10वीं और 2015 में 12वीं के कुछ विषयों में डिजिटल मूल्यांकन की शुरुआत की थी।
2026 से 9वीं में ‘ओपन-बुक’ परीक्षा होगी लागू
सीबीएसई ने यह भी फैसला किया है कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 से 9वीं कक्षा में ओपन-बुक परीक्षा प्रणाली लागू की जाएगी।
यह मूल्यांकन प्रणाली NEP 2020 (नई शिक्षा नीति) के अनुरूप होगी।
इसका मकसद छात्रों की समझ और विश्लेषण क्षमता को परखना है, ना कि रटकर याद करने की आदत को बढ़ावा देना।
ओपन-बुक परीक्षा में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा।
शिक्षकों ने भी इस मूल्यांकन प्रणाली को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।