टूटा 100 साल का रिकॉर्ड, 38 जिलों में ‘जोरदार’ बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून के सिस्टम ने अपना रास्ता बदला है। बता दें कि बारिश ने एमपी के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ दिए है। मौसम विभाग ने 38 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और बढ़ की चेतावनी भी दी है।


Sanjay Purohit
Created AT: 26 जुलाई 2025
115
0

संगीत सम्राट तानसेन का मेघ मल्हार इस मानसून में सटीक बैठ रहा है। ग्वालियर में 100 साल में पहली बार 39 दिन बादल बरसे, 55 दिन में औसत से ज्यादा 925 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, अभी अगस्त और सितंबर बाकी है. जबकि पूर्व में सितंबर लास्ट तक कोटा पूरा होता था।
बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम का ट्रेंड ऐसा ही रहा तो इस बार औसत का आंकड़ा 1300 मिलीमीटर तक पहुंच सकता है, जो अपने आप में रिकॉर्ड होगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, जबलपुर एवं शहडोल संभाग के जिलों में झमाझम बारिश होगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम