


बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर आई रही हैं। फेमस कॉमेडियन राजपाल यादव के पिता का निधन हो गया है। राजपाल के पिता ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव के निधन की खबर से हिंदी सिनेमा में मातम सा पसर गया है। एक्टर के पिता उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। नौरंग यादव को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान ही 24 जनवरी को निधन हो गया है।
कुछ दिन पहले ही मिली थी जान से मारने की धमकी
राजपाल यादव को दो दिन पहले ही जान से मारने की धमकी भी मिली थी। उन्हें जो मेल आया था उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान से था। न सिर्फ राजपाल यादव को बल्कि फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा और रेमो डीसूजा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इस खबर से इंडस्ट्री में सनसनी मच गई थी।
भूल भूलैया 3 में आए थे नजर
राजपाल यादव की एक्टिंग से तो आप लोग वाकिफ हैं ही। राजपाल यादव कॉमेडी के लिए जाने जाते है और उन्होंने इसमें महारत भी हासिल की है। एक्टर हाल ही में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म भूल भूलैया 3 में नजर आए थे। हालांकि वो इस फिल्म के पहले पार्ट में भी थे। वहीं वो कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी कई बार नजर आ चुके हैं।