


रेयर अर्थ मैग्नेट के निर्यात को लेकर चीन का दोहरा रवैया सामने आया है। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक मई के मुकाबले जून में चीनने अमेरिका को रेयर अर्थ मैग्नेट का निर्यात भारत से ज्यादा किया है। रेयर अर्थ मैग्नेट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक गाड़ियों और पवन टर्बाइनों समेत कई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस में कियाजाता है। अमेरिका को एक्सपोर्ट में तेजी चीन के साथ हुए एक व्यापार समझौते के बाद आई है।
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स के आंकड़ों के अनुसार, चीन से अमेरिका को होने वाला रेयर अर्थ मैग्नेट का निर्यात जून में 353 मीट्रिक टन तक पहुंच गया। मई की तुलना में यह 660% की भारी वृद्धि है। मतलब, मई में जितना निर्यात हुआ था, जून में उससे सात गुना ज्यादा हुआ। वहीं दूसरी ओर भारत को एक्सपोर्ट मात्र 172 मीट्रिक टन रहा। मई की तुलना में इसमें मात्र 14 फीसदी की तेजी रही।
क्यों बढ़ा अमेरिका को निर्यात?
अमेरिका को निर्यात में उछाल जून में हुए कुछ समझौतों के बाद आया है। इन समझौतों में दुर्लभ पृथ्वी खनिजों और चुंबकों के शिपमेंट से जुड़े मुद्दों को सुलझाया गया। चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) भी चीन को अपने H20 AI चिप्स की बिक्री फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। यह सब समझौते का हिस्सा है।
किस देश को कितना निर्यात?
चीन ने जून में रेयर अर्थ मैग्नेट का सबसे ज्यादा निर्यात जर्मनी को किया। चीन ने जर्मनी को 764 मीट्रिक टन रेयर अर्थ मैग्नेट का निर्यात किया। मई के मुकाबले इसमें 267 फीसदी की तेजी आई।