


भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। यह बदलाव उसके एफएमसीजी कारोबार में होगा। आरआईएल अपने सभी FMCG ब्रांड्स को एक नई कंपनी में शामिल करेगी। अभी ये ब्रांड्स रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL), रिलायंस रिटेल लिमिटेड (RRL) और रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के तहत हैं। नई कंपनी का नाम न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (New RCPL) होगा। यह कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की तरह सीधे तौर पर आरआईएल की सहायक कंपनी होगी। इस बदलाव का मकसद FMCG ब्रांड्स पर खास ध्यान देना है।
एक कानूनी आदेश के अनुसार इस बदलाव से अलग तरह के निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। यह आदेश 25 जून को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने दिया था। यह आदेश आरआईएल के पुनर्गठन के आवेदन पर आधारित है।