नवरात्रि का पावन पर्व साल में चार बार मनाया जाता है। जिसमें से दो बार गुप्त नवरात्रि आते हैं और दो बार प्रत्यक्ष नवरात्रि की व्रत किया जाता है, जिसमें से एक शारदीय नवरात्रि होते हैं दूसरे चैत्र के नवरात्रि। वहीं नवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है, जिसके लिए लोग अपने घरों की साफ-सफाई और सजावट करने के साथ सामग्री जुटाने लगते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती अपने भक्तों के घर पधारती हैं, इसलिए घर की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी होता है। वहीं घर में कुछ सजावट की चीजें भी ऐसी होती हैं जिनको घर में ज्यादा समय तक रखने पर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
नवरात्रि की शुरुआत
हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्र की शुरुआत यानी प्रतिपदा तिथि की प्रारंभ 29 मार्च 2025 को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर होगी। वहीं तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत रविवार, 30 जनवरी 2025 को होगी।
घर से निकाल दें ये चीजें
फटे-पुराने जूते और वस्त्र
अक्सर लोगों के घर फटे पुराने जूते-चप्पल तथा कपड़े जमा हो जाता है। जो कि घर में जगह घेरने के साथ नकारात्मकता को भी बढ़ाते हैं। साथ ही यह आर्थिक तंगी का कारण भी बनते हैं, इसलिए नवरात्रि शुरू होने से पहले सफाई के दौरान ऐसे कपड़ों और जूतों को घर से निकाल दें या किसी को दान कर दें।
खंडित मूर्तियां
नवरात्रि के शुरू होने से पहले घर से खंडित तथा टूटी हुई भगवान की मूर्तियों को घर से बाहर निकाल दें। ऐसे मूर्तियों को किसी नदी या तालाब में विसर्जित करें या किसी मंदिर मे में रख कर आ सकते हैं। वहीं नवरात्रि में भगवान की नई मूर्तियां स्थापित करें। ऐसा करना बहुत शुभ होता है।
सूखे हुए पेड़-पौधे
लोगों को घर में पेड़-पौधे लगाने शौक होता है। कहते है घर और बालकनी में पौधे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। वहीं पौधे सूख जाएं तो यह नकारात्मक प्रभाव भी देने लगते हैं। ऐसे में नवरात्रि से पहले घर से सभी सूखे हुए पौधों के निकाल दें। उनकी जगह नए और हरे-भरे पौधे लगाएं।