


‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 3 दिनों तक भारी संघर्ष चला और फिर अचानक सीजफायर ने सीमा पर शांतिपूर्ण स्थिति बना दी। अचानक हुए सीजफायर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। भारत की ओर से यह साफ कर दिया गया कि सीजफायर को लेकर पाकिस्तान के अनुरोध के बाद यह पहल की गई थी, हालांकि पाकिस्तानी सेना अब अपने बयान से पलट रही है। पाकिस्तान का कहना है कि उसने सीजफायर के लिए कभी अनुरोध नहीं किया था।
दोनों देशों के बीच सीजफायर होने के बाद सीमा पर बने तनाव के बीच डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “मुझे हॉटलाइन के जरिए संदेश आया कि सीमा पर बने हालात को लेकर पाकिस्तान के मेरे समकक्ष डीजीएमओ मुझसे बात करना चाहते हैं। फिर शनिवार को दोपहर बाद 15:35 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ के साथ मेरी बातचीत हुई।
सोमवार को पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया। इसके बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने सोशल मीडिया पर इस कामयाब मिशन के लिए जवानों को सलाम किया है। आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। इसमें आमिर ने लिखा- 'ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम। हमारे सशस्त्र बलों की हिम्मत, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अटूट कमिटमेंट के लिए उनका हार्दिक आभार। माननीय प्रधानमंत्री जी को उनकी लीडरशिप और दृढ़ संकल्प के लिए थैंक्यू. जय हिंद