आज से हो रही Skype की सर्विस बंद, माइक्रोसॉफ्ट ने क्यों लिया ऐसा फैसला ?
दुनिया भर में लाखों यूजर्स काफी वक्त से स्काइप का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। अब माइक्रोसॉफ्ट ऑफिशियल तौर पर आज 5 मई, 2025 को स्काइप को बंद करने जा रहा है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 05 मई 2025
148
0
...

दुनिया भर में लाखों यूजर्स काफी वक्त से स्काइप का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। अब माइक्रोसॉफ्ट ऑफिशियल तौर पर आज 5 मई, 2025 को स्काइप को बंद करने जा रहा है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप के बंद होने से पहले यूजर्स को टीम्स पर शिफ्ट होने के लिए पूरा समय दिया है, जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो।


बता दें कि स्काइप को बंद करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि माइक्रोसॉफ्ट का ध्यान अब पूरी तरह से Teams पर फोकस है। एक समय के फेमस इंटरनेट कॉलिंग ऐप को अब माइक्रोसॉफ्ट के नए और ज्यादा पावरफुल कम्युनिकेशन टूल माइक्रोसॉफ्ट टीम्स द्वारा रिप्लेसिड किया जाएगा। ये फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट अपने बिजनेस कम्युनिकेशन ऑफर को सुव्यवस्थित करना चाहता है। आइए जानते हैं लिस्ट में क्या-क्या शामिल है?


गूगल मीट


गूगल मीट एक नियमित गूगल अकाउंट के साथ उपयोग के लिए बिल्कुल फ्री है। बता दें कि गूगल सर्विसेज का इतना ज्यादा व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए अधिकांश यूजर्स के पास पहले से ही एक अकाउंट है, जो प्लेटफॉर्म का उपयोग करना सबसे ज्यादा आसान बनाता है। इसके अलावा गूगल मीट 100 लोगों तक के साथ स्क्रीन शेयरिंग, मीटिंग रिकॉर्डिंग और वीडियो से बातचीत करने की अनुमति देता है। इसमें 3 से ज्यादा लोगो मीटिंग 60 मिनट तक बातचीत कर सकते हैं, जो यूजर्स के लिए फ्री है। भारत में बिजनेस शुरू करने के पैक की कीमत हर महीने 160 रुपये देने पड़ते हैं, जिसमें प्रीमियम सुविधाएं भी शामिल हैं।


Zoom


बता दें कि जूम एक पॉपुलर और ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग टूल है। जो अपनी कई उपयोगी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। इसमें प्राइवेट और पर्सनल दोनों चैट ऑप्शन शामिल हैं और यह प्रति सत्र 100 यूजर्स तक को समायोजित कर सकता है। स्क्रीन शेयरिंग, एक वर्चुअल व्हाइटबोर्ड, नोट लेने की सुविधाएँ, और मीटिंग रिकॉर्ड करने और टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट तक पहुँचने की क्षमता कुछ ऐसे उपकरण हैं जिनका उपयोग यूजर्स बातचीत करने के लिए कर सकते हैं। बता दें कि फ्री में आप 40 मिनट तक बातचीत कर सकते हैं। यूजर्स को बिना किसी रुकावट के लंबे समय का आनंद लेने के लिए प्रीमियम पर स्विच करना होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 1,147 रुपये प्रति माह है।


सिग्नल


अगर सिग्नल की बात करें तो इसमें 50 लोग एक साथ चैट कर सकते हैं। यह एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस है, जो 2020 से ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सुविधा दे रही है। यह यूजर्स को कॉल कनेक्शन का आदान-प्रदान करने की सुविधा देता है, इसलिए Google Meet, Zoom और Microsoft Teams की तरह ग्रुप बनाने के बजाय, उपयोगकर्ता बस लिंक को दूसरों को वितरित कर सकते हैं। सिग्नल का उपयोग फ्री होने के कारण उल्लेखनीय है। मोबाइल यूजर्स जो छोटे समूहों में वीडियो कनेक्ट करना चाहते हैं, उनके लिए अन्य एप्लिकेशन हैं, जैसे एप्पल फेसटाइम, फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Tech Auto

See all →
Richa Gupta
गूगल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए लॉन्च किया ‘सुरक्षा चार्टर’
गूगल ने मंगलवार को ‘सेफर विद गूगल इंडिया समिट’ के दौरान अपने नए ‘सुरक्षा चार्टर’ का अनावरण किया। इससे भारत के डिजिटल स्पेस को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।
10 views • 19 hours ago
payal trivedi
मैसेजिंग ऐप Vlad’s लॉन्च करने की तैयारी कर रहा रूस, क्या WhatsApp और Telegram पर बैन लगा देंगे पुतिन?
रूस जल्द ही वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप का विकल्प लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस मैसेजिंग ऐप का नाम Vlad होगा, जिसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देशों के मुताबिक डिजाइन किया जा रहा है।
102 views • 2025-06-12
Sanjay Purohit
फोनपे से बिना इंटरनेट कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट, इन लोगों को मिलेगी सुविधा
फोनपे ने कहा है कि वह बहुत जल्द ऐसा ऐप लेकर आएगी, जिसकी मदद से फीचर फोन चलाने वाले भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। इस मकसद को पूरा करने के लिए कंपनी ने जीएसपे तकनीक खरीदी है।
203 views • 2025-06-07
Sanjay Purohit
एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट, 5G और ब्रॉडबैंड में क्या फर्क है?
एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टाारलिंक को भारत में जरूरी लाइसेंस म‍िल गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि यह 5G मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड इंटरनेट से कैसे अलग है।
33 views • 2025-06-07
Sanjay Purohit
वॉट्सऐप पर आ रहा अबतक का सबसे यूनिक फीचर, मिलेगा लॉगआउट का ऑप्शन
वॉट्सऐप यूजर्स को जल्दए लॉगआउट का फीचर मिल सकता है। इसका फायदा यह होगा कि लोग बिना अकाउंट डिलीट किए कुछ समय के लिए ऐप से दूर रह पाएंगे। यह फेसबुक या जीमेल से लॉगआउट करने जैसा हो सकता है।
88 views • 2025-05-30
Sanjay Purohit
स्पेसएक्स की स्टारशिप रॉकेट लॉन्चिंग लगातार तीसरी बार फेल, नियंत्रण से बाहर होकर टुकड़ों में बटा यान
लगातार दो असफल कोशिशों के बाद स्पेसएक्स ने मंगलवार की शाम अपने मेगा रॉकेट स्टारशिप को फिर से प्रक्षेपित किया। हालांकि, अंतरिक्ष यान इस बार भी यह मुख्य उद्देश्यों से चूक गया, और नियंत्रण से बाहर होकर कई हिस्सों में टूट गया।
236 views • 2025-05-28
Sanjay Purohit
2025-29 के बीच पृथ्वी का औसत पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ेगा, विश्व मौसम विज्ञान संगठन का अनुमान
वर्ष 2024 रिकॉर्ड पर अब तक का सबसे गर्म साल है। इसके अलावा यह पहला कैलेंडर वर्ष है जिसमें वैश्विक औसत तापमान 1850-1900 के आधार रेखा से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
292 views • 2025-05-28
Sanjay Purohit
TRAI DND: 87 करोड़ मोबाइल यूजर्स ने नहीं किया ये काम, रोज झेल रहे फालतू कॉल
देश में मोबाइल कॉल इस्तेमाल करने वाले 25 फीसदी से भी कम लोगों ने कमर्शल मैसेज को लेकर अपनी पसंद बताई है। इसका मतलब है कि देश की आबादी में 87 करोड़ मोबाइल ग्राहक अभी भी टेलीमार्केटर से आने वाली कॉल्स से परेशान होते हैं।
1078 views • 2025-05-23
Richa Gupta
भारती एयरटेल और गूगल ने की साझेदारी, यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज सर्विस 6 महीने तक मिलेगी फ्री
एयरटेल यूजर्स के लिए ‘गूगल वन क्लाउड स्टोरेज सब्सक्रिप्शन सर्विस’ की पेशकश करते हुए भारती एयरटेल और गूगल ने मंगलवार को पार्टनरशिप की घोषणा की।
96 views • 2025-05-21
Sanjay Purohit
सावधान रहें! WhatsApp का नया स्कैम, सिर्फ एक फोटो से खाली हो सकता है आपका बैंक खाता
अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है। साइबर ठग अब एक ऐसा तरीका अपना रहे हैं, जिसमें सिर्फ एक फोटो देखने भर से ही आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
1531 views • 2025-05-19
...