


दिल्ली चुनाव के नतीजे पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। जिसको जनता चुनती है सरकार उसकी बनती है। यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है। आशा है कि बीजेपी ने जो वादे किए हैं। उनको पूरा करेगी। लगभग 26 साल बाद बीजेपी की सरकार आई है। उम्मीद है कि जुमलेबाजी तक ही समित न रहेगी। इसके बाद पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पूछा कि बीजेपी बोल रही है दिल्ली तो झांकी है बिहार अभी बाकी है। इस पर उन्होंने कहा कि बिहार तो बिहार है, इसको समझना पड़ेगा।
आरजेडी के अन्य नेताओं की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं, दिल्ली में बीजेपी की जीत पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता का अहंकार करना अच्छी बात नहीं है। लोकतंत्र में जनता मालिक है जनता किसी को अर्श तो किसी को फर्श पर पहुंचाती है। इसके अलावा आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने कहा कि आपको (बीजेपी) जनादेश मिला है कल को किसी ओर को जनादेश को मिलेगा। इसे आखिरी चुनाव मान लेना सही नहीं है। अगर आप जनता का काम नहीं करते तो आपको अर्श से फर्श की यात्रा के लिए तैयार रहना चाहिए।