


जब भी लगता है, कि अब कश्मीर घाटी में शांति बहाल हो गई तब ही कोई न कोई अनहोनी हो जाती है। इस बार तो आतंकियों ने पर्यटकों पर ही हमला बोल दिया। इस हमले से आतंकियों की एक और करतूत उजागर हुई और वह है कि हत्या करने में व्यक्ति के मजहब की जानकारी लेना। मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहलगाम में घटनास्थल का जायजा लेंगे। वहीं इस हमले को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कायरना और घोर निंदनीय बताया है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
सीएम ने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।