


उत्तराखंड के कई जिलों में आज बारिश हो रही है बारिश से मैदानी क्षेत्रों में में भी हालात बिगड़ रहे हैं। सुबह से लगातार हो रही बारिश के बाद हरिद्वार शहर एक बार फिर से जलमग्न हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश को अलर्ट जारी किया था . इस बारिश से धर्मनगरी के हालात लगातार बदतर हो गये हैं। रानीपुर मोड़ पर एक बार फिर जल भराव हो गया है. तो वही हरिद्वार के टीबडी फाटक के में पेड़ भी गिर गया। धर्मनगरी हरिद्वार हो रही लगातार बारिश के बाद हरिद्वार की सड़कों पर दो से 3 फुट पानी भर गया है। जिसमें चलने के लिए आम लोग मजबूर हैं।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। देहरादून हरिद्वार समेत कई जिलो में सुबह से तेज बारिश हो रही है। अचानक शुरू हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली बारिश से कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भी भर गया जिससे वाहनों की आवाजाही थम गई। बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई है। जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
वही लक्सर में 1 घंटे की हुई बारिश से नगर पालिका की पोल खुली नगर पालिका के सभी वार्डो में गंदे पानी के नाले चौक होने के चलते, लक्सर का बाजार तालाब में तब्दील हुआ लकसर सोसायटी रोड पर लोगों के घरों में पानी घुसा वही हरिद्वार का दिल कहे जाने वाला रानीपुर मोड भी जलमग्न हो गया है। हरिद्वार के रानीपुर मोड के पास आसपास की दुकानें, सब पानी में डूबे नजर आ रहे हैं।