अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए यूक्रेन के सामने 28-बिंदुओं वाली शांति योजना रखी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि यूक्रेन को 27 नवंबर तक यह बताना होगा कि वह इस प्रस्ताव को मानता है या नहीं। ट्रंप के मुताबिक, यह समयसीमा केवल तभी बढ़ाई जाएगी जब बातचीत में असली प्रगति नजर आए। उन्होंने कहा, “अगर चीजें ठीक चल रही हों तो डेडलाइन बढ़ती है, लेकिन फिलहाल 27 नवंबर बिल्कुल सही समय है।”
ज़ेलेंस्की की चिंता: “गरिमा खोएं या साथी?”
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के अनुसार यह प्रस्ताव देश के सामने एक कठिन चुनाव है “या तो गरिमा खोना पड़ेगा, या एक बड़े साथी यानी अमेरिका को खोने का जोखिम उठाना होगा।” उन्होंने टीवी संबोधन में कहा कि यूक्रेन एक बेहद नाज़ुक मोड़ पर है और आने वाला समय कठिन हो सकता है।ज़ेलेंस्की ने US उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से फोन पर बात करने के बाद कहा कि यूक्रेन, अमेरिका और यूरोपीय देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिलकर शांति के रास्ते पर काम करेंगे।