


देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी सरकार ने आज (28 अप्रैल 2025) को 'आयुष्मान वय वंदना' योजना की शुरुआत की, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी के 70 वर्ष या उससे ज्यादा की आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि, आज हम दिल्ली के लाखों बुजुर्गों के लिए खुश हैं, जिन्हें उनका हक मिला है।
आज हम दिल्ली के लाखों बुजुर्गों के लिए खुश हैं
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान वय वंदना योजना पर कहा कि, आज हम दिल्ली के लाखों बुजुर्गों के लिए खुश हैं, जिन्हें उनका हक मिला है। इस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। अब उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उनका पूरा इलाज सरकार कराएगी। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली के बुजुर्ग खुश हैं इसलिए हम खुश हैं। दिल्ली सरकार सभी बुजुर्गों तक पहुंचकर उनका रजिस्ट्रेशन करेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा अस्पताल इस योजना से जुड़ें।
हमारे बुजुर्गों को पूरी सुविधा मिलेगी
वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आयुष्मान वय वंदना योजना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आप यहां बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी देखिए... ये हमारे माता-पिता समान है। बीजेपी नेता पंकज ने आगे कहा कि, मैं अपनी पार्टी और पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने ऐसे शुभ कार्य के लिए मुझे मौका दिया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे बुजुर्गों को पूरी सुविधा मिलेगी। उन्हें कोई समस्या नहीं आएगी। दिल्ली सरकार इसके लिए वचनबद्ध है।