


बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विश्वामित्र का भारत अब विश्व मित्र की भूमिका में है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश की दशा और दिशा बदलने के साथ ही भारत ने चांद पर तिरंगा फहराया है। कैंसर हॉस्पिटल की सौगात बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा उपहार है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की प्रधानमंत्री के आगमन से अद्भुत और अकल्पनीय पल आया है। वीरों, हीरों, संत और महंत की भूमि बुंदेलखंड को निश्चित ही हॉस्पिटल की सौगात से लाभ मिलेगा।
देश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास से बड़ी संख्या में अंचल के लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। पहली बार मंदिर में अस्पताल की अवधारणा को साकार करने के साथ ही कैंसर हॉस्पिटल को भविष्य में मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। बागेश्वर धाम में दवा, ज्ञान और विज्ञान का समन्वय होगा। पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि रिसर्च इंस्टिट्यूट में एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की माताजी के नाम पर किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया।