जब टूटे जबड़े के बाबजूद मैदान पर गेंदबाजी करने उतरे अनिल कुंबले, शेयर किया मैच से जुड़ा एक यादगार किस्सा
भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 2002 में भारत और वेस्टइंडीज के मैच में टूटे हुए जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी। हाल ही में अनिल कुंबले ने इस मैच से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है।


Rishita Tomar
Created AT: 12 जुलाई 2023
7620
0

भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 2002 में भारत और वेस्टइंडीज के मैच में टूटे हुए जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी। यह मैच एंटीगा में खेला जा रहा था। और भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था। लेकिन इस मैच को हमेशा अनिल कुंबले के जज्बे के लिए याद किया जाता है। दरअसल इस मैच में अनिल कुंबले टूटे हुए जबड़े के साथ मैदान पर गेंदबाजी करने उतरे थे। और उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को आउट किया था।
अनिल ने किया खुलासा
जियो सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में अनिल कुंबले ने बताया कि, जब उन्होंने अपनी पत्नी से बताया की वह इस हालात में गेंदबाजी करेंगे तो उनकी पत्नी को लगा वह मजाक कर रहे है। कुंबले ने कहा कि, “मैंने अपनी पत्नी चेतना को बताया और कहा कि मुझे ऑपरेशन के लिये भारत लौटना है, उसने बेंगलुरू में सब व्यवस्था कर दी, फोन रखने से पहले मैने उसे कहा कि मैं गेंदबाजी करने जा रहा हूं, उसे लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं, उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया।” उन्होंने कहा कि मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो मैंने देखा सचिन गेंदबाजी कर रहा है क्योंकि वही टीम में ऐसा था जो गेंदबाजी कर सकता था, उस समय वावेल हाइंड्स बल्लेबाजी कर रहे थे।मेरे लिये यही मौका है: कुंबले
उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगा कि मेरे लिये यही मौका है, मुझे जाकर विकेट लेने होंगे, अगर हम उनके तीन या चार विकेट ले सके तो मैच जीत सकते हैं, मैंने एंड्रयू लीपस से कहा कि मुझे जाना है। बता दें कि अनिल ने चोट लगने के बावजूद भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।Read More: “विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के साथ शेयर की फोटो, 2011 के डोमिनिका टेस्ट को किया याद
ये भी पढ़ें
धर्म के नाम पर रोज़गार छीनना शर्मनाक है : असदुद्दीन ओवैसी !