डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ के नाम से विख्यात डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 12 hours ago
139
0
...

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ के नाम से विख्यात डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. कलाम के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके विचारों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में प्रेरणादायी बताया।


पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘उन्होंने युवा मन को प्रज्वलित किया’


प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्हें एक ऐसे दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने युवा मन को प्रज्वलित किया और हमारे देश को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया। उनका जीवन हमें याद दिलाता है कि सफलता के लिए विनम्रता और कड़ी मेहनत बेहद जरूरी है। डॉ. कलाम का सपना एक सशक्त, आत्मनिर्भर और करुणामय भारत था और हम उनके इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”


पीएम मोदी ने 1.07 मिनट का वीडियो भी शेयर किया


पीएम मोदी ने 1.07 मिनट का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे बता रहे हैं, “कलाम साहब का जीवन इतना व्यापक, विशाल और गहरा रहा है कि उन्हें याद करने पर गर्व होता है, लेकिन साथ में एक कसक भी रहती है कि काश वह हमारे साथ होते। यह जो कमी महसूस होती है, इसको भरना सभी के लिए चुनौती है।”


उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि अब्दुल कलाम जी के आशीर्वाद से उन्होंने हम देशवासियों को जो शिक्षा-दीक्षा दी है, उसे हम अवश्य पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे। यह उन्हें हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। वे राष्ट्रपति बने और मैं समझता हूं कि उसके पहले वे राष्ट्र रत्न थे। कलाम साहब का जीवन हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। हम सब अपने संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी जान से जुटेंगे।”


क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी डॉ. कलाम को दी श्रद्धांजलि


वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “दूरदर्शी वैज्ञानिक, प्रेरणादायी नेता और सच्चे देशभक्त डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”


डॉ. कलाम के रक्षा, विज्ञान और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान को किया याद


उन्होंने डॉ. कलाम के रक्षा, विज्ञान और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान को याद किया। राजनाथ ने लिखा, “भारत की रक्षा और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने में उनका समर्पण अविस्मरणीय है। ‘भारत के मिसाइल मैन’ आज भी पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।” उन्होंने डॉ. कलाम की विरासत को हर भारतीय के दिल में अंकित बताया।


डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। उन्होंने भारत के अंतरिक्ष और मिसाइल कार्यक्रमों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलों के विकास में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही। 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे डॉ. कलाम ने अपनी सादगी और युवाओं से जुड़ाव के कारण जनता के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की। उनकी किताबें, जैसे ‘विंग्स ऑफ फायर’ और ‘इग्नाइटेड माइंड्स’, आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Ramakant Shukla
नहीं रहे 'महाभारत' के 'कर्ण', 68 साल की उम्र में पंकज धीर का हुआ निधन
बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर यानी आज निधन हो गया. 68 साल के पंकज कैंसर था और उन्होंने इससे जंग भी लड़ी. हालांकि, कुछ महीने पहले यह फिर से उभर आया और वह बेहद बीमार थे. उनकी मेजर सर्जरी भी हुई थी
52 views • 10 hours ago
Ramakant Shukla
बिहार चुनाव: जेडीयू ने जारी की पहली लिस्ट, 57 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं
36 views • 11 hours ago
Ramakant Shukla
110 साल में इस बार सबसे अधिक ठंड पड़ेगी,हिमालय का 86℅ हिस्सा बर्फ से ढका
इस वर्ष देश को पिछले 110 वर्षों में सबसे तीव्र सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। ऊपरी हिमालय का लगभग 86 प्रतिशत हिस्सा बर्फ की मोटी चादर से ढक चुका है। मौसम विभाग के अनुसार हाल ही में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पूरे हिमालयी क्षेत्र का तापमान औसतन 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे बर्फ पिघल नहीं रही है। विशेषज्ञों के अनुसार यह पर्यावरण के लिए एक सकारात्मक संकेत है। 4000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, कश्मीर और नेपाल के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है।
50 views • 11 hours ago
Richa Gupta
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ के नाम से विख्यात डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
139 views • 12 hours ago
Richa Gupta
दिल्ली‑NCR : प्रदूषण फिर ऊँचा, GRAP‑1 लागू, हवा बनी ‘जहरीली’
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से हवा जहरीली हो गई है। करीब चार महीने के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है।
65 views • 13 hours ago
Richa Gupta
गोवा के पूर्व सीएम रवि नाइक का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
गोवा के कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का बीते मंगलवार को अचानक कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है।
59 views • 13 hours ago
Richa Gupta
इंस्टाग्राम ने टीन यूज़र्स के लिए कंटेंट कंट्रोल किया सख्त, जानें नई गाइडलाइन
इंटरनेट और स्मार्टफोन ने आज के समय में सोशल मीडिया तक सभी की पहुंच को आसान बना दिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लागू होने से सिर्फ दो महीने पहले, इंस्टाग्राम ने बड़ा फैसला लिया है।
66 views • 15 hours ago
Ramakant Shukla
बिहार चुनाव 2025 : बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 71 नाम शामिल हैं. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, इस लिस्ट में चर्चित भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम नहीं है, जिनकी उम्मीदवारी को लेकर काफी चर्चा थी.
0 views • 2025-10-14
Ramakant Shukla
BJP में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, बिहार में इस सीट से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव
लोकगायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा की अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
65 views • 2025-10-14
Sanjay Purohit
युद्ध केवल सशस्त्र बल नहीं, बल्कि पूरा देश लड़ता है: CDS जनरल चौहान
CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा कि मई में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' ने निर्णय लेने और युद्ध का समय तय करने को लेकर एक नये विचार को आकार दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि युद्ध केवल सशस्त्र बलों द्वारा नहीं लड़ा जाता, बल्कि इसे पूरा देश लड़ता है।
41 views • 2025-10-14
...