Meghalaya Violence: मतगणना के बाद मेघालय में हिंसा, पश्चिम जयंतिया हिल्स क्षेत्र में लगा कर्फ्यू
Img Banner
profile
Administrator
Created AT: 03 मार्च 2023
7759
0
...

Meghalaya Violence: पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित हो गए। त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा गठबंधन प्रशासन का गठन अपरिहार्य है। दूसरी ओर, मेघालय में त्रिशंकु विधानमंडल है जिसमें किसी समूह के पास बहुमत नहीं है। चुनाव नतीजों के बाद मेघालय (Meghalaya Violence) के कई इलाकों में हिंसक घटनाएं देखने को मिली हैं। मतदान के बाद हिंसा के कारण, पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला सरकार ने अगली सूचना तक सहसनियांग क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।

सार्वजनिक शांति के लिए लगाया गया कर्फ्यू

आधिकारिक सूचना में बताया गया है की, "सहसनियांग गांव में मतगणना के बाद हिंसा (Meghalaya Violence) की सूचना मिली है और इस बात की आशंका है कि अगर ध्यान नहीं दिया गया तो हिंसा फैल सकती है और तेज हो सकती है।" आदेश में यह भी कहा गया है की, "हिंसा को तुरंत रोकने और क्षेत्र में सार्वजनिक शांति बहाल करने के लिए इन क्षेत्रों में कर्फ्यू घोषित किया जा सकता है।"

जमकर हुई पत्थरबाजी (Meghalaya Violence)

मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला में चुनाव परिणाम के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई है। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने उत्पात मचाते हुए कई कारों को आग के हवाले कर दिया गया है। हिंसक भीड़ ने सार्वजनिक संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया। सोहरा और मायरंग जैसे क्षेत्रों में हिंसा होने के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी।

क्यों शुरू हुई थी हिंसा ?

खबरों के मुताबिक, सोहरा के एक स्थानीय न्यूज चैनल ने गलत दावा किया कि एनपीपी उम्मीदवार ग्रेस मैरी खारपुरी ने शेला विधानसभा जिला जीत लिया है। यूडीपी के उम्मीदवार बालाजिद सिंक ने बाद में इस पद को जीता। इसके बाद एनपीपी के कर्मचारी हिंसा पर उतारू हो गए और जमकर पत्थरबाजी की। जिलाधिकारी बीएस सोहलिया ने कहा कि क्षेत्र में हिंसा को रोकने और क्षेत्र में सार्वजनिक शांति को बहाल करने के लिए धारा 144 सीआरपीसी के तहत कर्फ्यू लगा गया है।

हेकानी जखालु बनी नागालैंड की पहली महिला विधायक, जानें इनके बारें में

ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार पर कर्ज का बोझ, हर महीने 460 करोड़ रूपए ब्याज का भूगतान, सदन में सीएम ने दी जानकारी
...

National

See all →
Ramakant Shukla
तमिलनाडु: एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़, 31 की मौत
तमिलनाडु के करूर में शनिवार रात एक भयावह हादसा हो गया जब अभिनेता से नेता बने विजय की रैली के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक घटना में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद राज्य के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी. सेंथिल बालाजी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी दी।
23 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
PM मोदी ने किया BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क का लॉन्च, 97,500 मोबाइल टावर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के स्वदेशी 4G नेटवर्क को लॉन्च कर दिया। ओडिशा के झारसुगुड़ा से इस 4G सेवा की शुरुआत की गई, जिसे देश के टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। बीएसएनएल ने अपने 25 साल पूरे होने के अवसर पर इस सेवा की शुरुआत की है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में तेज और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
70 views • 9 hours ago
Richa Gupta
पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, चुनावी रणनीति पर भाजपा नेताओं संग की लंबी बैठक
बिहार में चुनावी सरगर्मियां अब बढ़ गई हैं। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को जहां पटना में महिला संवाद किया और मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित किया, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार पहुंचे और बिहार के भाजपा के नेताओं के साथ ताबड़तोड़ बैठकें की।
67 views • 12 hours ago
Richa Gupta
प्रधानमंत्री मोदी का आज ओडिशा दौरा: कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। वे सुबह 9:20 बजे वायु सेना के विशेष विमान से नई दिल्ली से रवाना होंगे और 11:10 बजे झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर उतरेंगे।
59 views • 13 hours ago
Ramakant Shukla
गुरुग्राम में भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 5 की मौत
हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे झाड़सा चौक पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
86 views • 15 hours ago
Ramakant Shukla
हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके, गहरी नींद में सो रहे लोग अचानक जागे
हरियाणा के सोनीपत जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिस वक्त भूकंप आया, अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। अचानक धरती हिलने लगी, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, झटके हल्के थे और किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
76 views • 16 hours ago
Ramakant Shukla
PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त जारी, 27 लाख से अधिक किसानों के खाते में पहुंचे सम्मान निधि योजना के पैसे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का अग्रिम वितरण आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया।
49 views • 2025-09-26
Ramakant Shukla
मिग-21 फाइटर की आखिरी उड़ान,62 साल बाद हुआ रिटायर, 1965, 1971 और कारगिल युद्ध में रहा शामिल
भारतीय वायुसेना की ‘रीढ़’ माने जाने वाला मिग-21 फाइटर जेट शुक्रवार को आधिकारिक रूप से रिटायर हो गया। चंडीगढ़ एयरबेस पर आयोजित विदाई समारोह में इस ऐतिहासिक विमान को अंतिम सलामी दी गई। आज से मिग-21 की सेवाएं हमेशा के लिए समाप्त हो गई हैं।
42 views • 2025-09-26
Sanjay Purohit
डॉक्टरों के लिए गुड न्यूज़! एनेस्थीसिया के ओवरडोज से नहीं होगी मौत
भारत अब मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनने की ओर अग्रसर है। ग्रेटर नोएडा की कंपनी मेडिक्सा ग्लोबल ने एक ऐसी क्रांतिकारी डिजिटल सिडेशन डिवाइस तैयार की है जो एनेस्थीसिया के ओवरडोज और इंजेक्शन से होने वाले संक्रमण के खतरे को खत्म कर देगी।
94 views • 2025-09-26
Sanjay Purohit
दिवाली से पहले पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश- ग्रीन पटाखे बनाने की दी परमिशन
दिल्ली-NCR की इस बार की दिवाली धूमधड़ाके वाली हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर लगी पूरी पाबंदी में ढील देते हुए ग्रीन पटाखे बनाने की सशर्त इजाजत दे दी है। अब तक यहां पटाखों के निर्माण पर पूरी तरह रोक थी।
106 views • 2025-09-26
...