दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है और हालात चिंताजनक बने हुए हैं। राजधानी में अचानक प्रदूषण पीक पर पहुँचने के कारण CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने तत्काल प्रभाव से GRAP-3 लागू कर दिया है। यह फैसला 13 दिसंबर की सुबह लिया गया, जब दिल्ली में AQI 700 से 800 के बीच दर्ज किया गया।
CAQM के अनुसार, दिल्ली-NCR में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता और AQI के एक बार फिर 400 के पार पहुंचने के कारण GRAP-3 के सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं. इस चरण के तहत निर्माण गतिविधियों पर सख्ती यानी गैर-आवश्यक निर्माण व विध्वंस कार्य, कच्ची सड़कों पर निर्माण सामग्री का परिवहन, पत्थर तोड़ने की मशीनें, ईंट भट्टे, खनन गतिविधियों पर रोक, डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर रोक, गैर-जरूरी वाहनों पर नियंत्रण और औद्योगिक उत्सर्जन पर निगरानी जैसे कदम शामिल हैं. प्रशासन का मानना है कि इन सख्त उपायों के बिना प्रदूषण पर काबू पाना संभव नहीं है.