तमिलनाडु के मदुरै जिले में तिरुपरमकुंद्रम पहाड़ी स्थित अरुलमिगु सुब्रमण्य स्वामी मंदिर में कार्तिगई दीपम उत्सव को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार तेज़ हो रहा है। इसी मुद्दे पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को संसद में तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा।
लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु में दीपक जलाने की मांग करने को लेकर हिंदुओं पर लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु की DMK सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-तमिलनाडु सनातन धर्म के विरोध का प्रतीक बन गया है। उनके मंत्री सनातन धर्म के विरुद्ध बयान देते हैं। जब प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के लिए अपने कर्तव्य निभाए, तब भी उन्होंने इसका विरोध किया।
भाजपा सांसद ने कहा- अभी भी, मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने तिरुप्परनकुंड्रम पहाड़ी पर कार्तिकेय दीपम का दीपक जलाने के अपने आदेश की अनदेखी करने के लिए सरकार की आलोचना की है। अदालत के निर्देशों के बावजूद श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज किया गया। यह स्पष्ट रूप से उल्लंघन और अवमानना है। राज्य में हिंदुओं के साथ इस तरह का भेदभाव क्यों किया जा रहा है?