


मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग में आयोजित अग्निवीर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अग्निवीर की लिखित परीक्षा के लिए 36437 युवाओं ने पंजीयन कराया था इनमें 5966 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए थे। कुल 12038 अभ्यार्थी पास और 20617 अभ्यर्थी फेल हुए है। अग्निवीर पंजीयन कराने वाले 30471 परीक्षार्थियों ने ग्वालियर और सागर के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा पास होने के बाद अब अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी। शिवपुरी जिले के शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में फिजिकल एक्जाम होगा। फिजिकल एक्जाम (शारीरिक परीक्षा) 01 से 14 अगस्त तक होगा। फिजिकल एक्जाम में ग्वालियर सहित शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इंडियन आर्मी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से नतीजों की घोषणा की गई है। Army Agniveer CEE Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।