


आगरा में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरवाला में माता रानी की प्रतिमा विसर्जित करने के लिए यमुना नदी में उतरे 11 युवक अचानक तेज बहाव में बह गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
रेस्क्यू में अब तक 4 को निकाला गया, 3 की मौत
घटना के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें अब तक 4 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। 3 युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक घायल युवक का इलाज चल रहा है।
अब भी लापता हैं 7 युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना के बाद से 7 युवक अब भी लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है। गोताखोरों की टीम, SDRF, और पुलिस प्रशासन की टीमें लगातार मौके पर रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रहीं।
प्रशासन मुस्तैद, अधिकारी मौके पर मौजूद
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी, SDRF, और अन्य राहत एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। नदी के किनारे सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।