MP Elections 2023: अमित शाह का अचानक तय हुआ MP दौरा, बीजेपी नेताओं की ले सकते हैं बैठक
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अचानक कल भोपाल दौरा तय हुआ है।


Rishita Tomar
Created AT: 10 जुलाई 2023
6680
0

एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस ने पूरी कमर कस ली हैं। वहीं मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय नेताओं का लगातार एमपी दौरे पर पहुंच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अचानक कल भोपाल दौरा तय हुआ है। सूत्रों की मानें तो इस दौरान वह बीजेपी में चुनाव की तैयरियों को लेकर नेताओं की बैठक कर सकते हैं।
चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी की मंगलवार शाम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे। राजनीतिक पंडितों की मानें तो मध्य प्रदेश में चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।22 जून का दौरा हुआ था रद्द
आपको बता दें कि, इससे पहले 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा होने वाला था, लेकिन भारी बारिश के चलते उनका प्लेन लैंड नहीं कर सका था, जिससे अमित शाह को वापस लौटना पड़ा था। एमपी के बालाघाट में बीजेपी नेता अमित शाह गौरव यात्रा का शुभारंभ करने वाले थे।ये भी पढ़ें
Himachal Pradesh में भारी बारिश से 3 हजार करोड़ का नुकसान, सीएम सुखविंदर सुक्खू बोले- केंद्र घोषित करे राष्ट्रीय आपदा