


वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोई प्रमुख मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, लेकिन ओडिशा और उसके आसपास बने चक्रवात के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच भोपाल (शहर) में 60 मिमी, भोपाल एयरपोर्ट क्षेत्र में 35 मिमी, सागर में 29 मिमी, छिंदवाड़ा में 16 मिमी, मलाजखंड में 15 मिमी, रायसेन में 9 मिमी, दमोह में 7 मिमी, नरसिंहपुर में 2 मिमी, नर्मदापुरम में 0.9 मिमी और सतना में 0.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि शेष हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की फुहारें गिर सकती हैं।
मध्यप्रदेश के जिन 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, वे हैं — भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया।