


भोपाल से लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही इस मार्ग पर अत्याधुनिक 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। पहले यह ट्रेन 16 कोच के साथ प्रस्तावित थी, लेकिन यात्रियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने भोपाल मंडल की मांग पर अतिरिक्त चार कोच की मंजूरी दे दी है। इससे अब यात्रियों को अधिक सीटें और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
इस माह के अंत तक जारी होगी अधिसूचना
रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भोपाल-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आधिकारिक अधिसूचना अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद ट्रेन के संचालन की समय-सारणी, किराया और स्टॉपेज की जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी।
20 कोच में अधिक यात्री कर सकेंगे सफर
यह वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी और तेज रफ्तार में यात्रियों को उनके गंतव्य तक कम समय में पहुंचाएगी। इसके जरिए भोपाल और लखनऊ के बीच स्थित प्रमुख शहरों के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।