भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
भोपाल नगर निगम परिषद की आज बैठक होगी। सुबह 11 बजे से आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस के परिषद हॉल में होगी। बैठक हंगामेदार रहने के आसार है।


Richa Gupta
Created AT: 24 जुलाई 2025
86
0

भोपाल नगर निगम परिषद की आज बैठक होगी। सुबह 11 बजे से आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस के परिषद हॉल में होगी। बैठक हंगामेदार रहने के आसार है। विपक्ष सड़कों के गड्ढों का मुददा उठाएगा। टॉयलेट्स के रेट बढ़ाकर 10 रुपए करने और परिषद की बैठक समय पर नहीं होने का भी मुद्दा उठेगा।
निगम की बैठक में इलाके और चौराहे का नाम बदलने के 2 प्रस्ताव आएंगे। पुराना शहर स्थित ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर राम बाग होगा। विवेकानंद पार्क के पास चौराहे का नाम विवेकानंद चौक होगा। 25 करोड़ रुपए से 6 विसर्जन कुंड बनने का भी प्रस्ताव, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 4.45 करोड़ से एक कुंड बनेगा। नीलबड़ में 6.01 करोड़ लागत से, संजीव नगर में 4.77 करोड़ लागत से, मालीखेड़ा में 2.49 करोड़ लागत से और प्रेमपुरा में 7.34 करोड़ लागत से कुंड बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम