


Narwal Blast: जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को लगातार दो धमाके हुए। इस धमाके में 6 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के बाद पुलिस अधिकारी मौकें पर पहुंचे। पुलिस धमाकों के पीछे के कारणों का पता करने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA की टीम इन धमाकों की जांच करेगी।
धमाकों के बीच करीबन 20 मिनट का अंतर था
जम्मू के DIG शक्ति पाठक ने बताया कि नरवाल के यार्ड संख्या 7 में ये धमाके हुए हैं। दोनों धमाकों के बीच करीबन 20 मिनट का अंतर था। सूचना मिलते ही तुरंत एसएसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रिपब्लिक डे और भारत जोड़ो यात्रा के चलते जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। इन धमाकों के बाद पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है। CRPF, सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और वाहनों की जांच की जा रही है।
यात्रा से 58 km की दूरी पर
यह धमाके जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री के दो दिन बाद हुए हैं। हालांकि, ब्लास्ट वाली जगह भारत जोड़ो यात्रा से 58 km की दूरी पर है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और आगे की जांच चल रही है।
आतंकी डांगरी पार्ट टू करना चाहते थे
जांच में अब तक एक और अहम बात सामने आई है। नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए धमाके से आतंकी डांगरी पार्ट टू करना चाहते थे। दरअसल, वार्ड नंबर 7 में करीब 11:00 बजे पहला धमाका किया और इस धमाके को देखने आई भीड़ और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने दूसरा धमाका किया।
सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया
वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। इसमें राहुल को सलाह दी गई थी कि वह पैदल यात्रा न करें। अधिकारियों का कहना था कि यात्रा घाटी के कुछ ऐसे रास्तों से गुजर रही है, जो बहुत संवेदनशील इलाके हैं। राहुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी कश्मीर पुलिस और CRPF को दी गई है।
ये भी पढ़े- Bomb Threat: रूस से गोवा जा रहे विमान में मिली बम की धमकी, उज्बेकिस्तान डाइवर्ट किया