Tech: भारत में टॉप ब्रांड्स में गिने जाने वाले स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने अब टैबलेट के मार्केट में भी कदम रख लिया है। हाल ही में कंपनी ने अपने सबसे पहले टैबलेट OnePlus Pad को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह वनप्लस ने बहुप्रतीक्षित गैजेट रहा है,जिसे टैबलेट यूजर्स को तेज और स्मूथ अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
हेलो ग्रीन शेड में किया गया पेश
वनप्लस पैड (OnePlus Pad) में एल्यूमीनियम एलोय से बनी एक यूनीबॉडी मेटल बॉडी है, जिसमें एक केंद्रित रियर कैमरा दिया गाया है। वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2.5D कर्व्ड कॉर्नर हैं, जिसमें 6.54mm स्लिम बेजल्स और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।इस टैबलेट को हेलो ग्रीन शेड में पेश किया गया है। इस पैड को एक्सेसराइज करने के लिए यूजर्स मैग्नेटिक कीबोर्ड और वनप्लस स्टाइलो स्टाइलस खरीद सकते हैं।
इस टैबलेट में 7:5 का एक आस्पेक्ट रेशियो मिलता है, जो कंपनी के अनुसार ईबुक की ज्यादा लाइन और स्प्रेडशीट में ज्यादा Rows दिखाता है। इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक सपोर्ट के साथ 11.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है।
वनप्लस पैड में है डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस
इतना ही नहीं यह टैबलेट डॉल्बी एटमॉस और वनप्लस की इन-हाउस ओमनी-बेयरिंग साउंड फील्ड टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। वनप्लस पैड का क्वाड-स्पीकर सेटअप समझदारी से स्क्रीन की दिशा की पहचान कर सकता है और दाएं और बाएं ऑडियो चैनलों के बीच स्विच कर सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो वनप्लस पैड में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट मिलता है, जिसमें 3.05GHz की क्लॉक स्पीड के साथ कॉर्टेक्स-X2 कोर है। ये चिपसेट 12GB तक रैम के साथ आता है।
Oneplus Pad के फीचर्स
वनप्लस पैड में 9510mAh की बैटरी है और यह 67W SuperVOOC चार्जर के साथ आता है। यह टैबलेट को 80 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। इतना ही नहीं यह आपको 14.5 घंटे से अधिक का वीडियो प्लेबैक टाइम और एक महीने का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करता है
अप्रैल के अंत में होगा उपलब्ध
वनप्लस पैड अप्रैल के अंत में भारत, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि कंपनी ने अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि वनप्लस का कहना है कि वह आने वाले हफ्तों में इसके कीमत और उपलब्धता की जानकारी देगी।