


मध्यप्रदेश को आज दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मिलकर जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस और रीवा-पुणे (हडपसर) एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रहा है, वहीं रेल मंत्रालय निरंतर प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
MP की कनेक्टिविटी को मिलेगा नया विस्तार
मुख्यमंत्री ने कहा, “मध्य प्रदेश आज दो प्रमुख राज्यों—छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र—से सीधी रेल कनेक्टिविटी पा रहा है। जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस और रीवा-पुणे एक्सप्रेस से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और तीर्थाटन को भी बल मिलेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि रीवा से टाइगर सफारी और मां शारदा देवी मंदिर जाना आसान होगा, जबकि जबलपुर और भेड़ाघाट में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बीते 11 वर्षों में रेलवे ने उल्लेखनीय विकास किया है। शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। वर्ष 2025-26 के लिए रेलवे को ₹2.65 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से राज्य की सीमावर्ती कनेक्टिविटी और सशक्त होगी।
1300 रेलवे स्टेशनों का किया जा रहा विकास
रेल मंत्री ने बताया कि अब तक 1300 स्टेशनों का नवनिर्माण और आधुनिकीकरण किया जा रहा है। बीते 11 वर्षों में 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं, औसतन हर दिन 12 किलोमीटर ट्रैक तैयार हो रहा है।