


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के वीर सैनिकों को बधाई दी और माँ भारती के सपूतों के चरणों में नमन किया। उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को याद करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें अपने सैनिकों की वीरता और बलिदान की गौरवगाथा की याद दिलाता है।
‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का शुभारंभ करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज रीवा के सैनिक स्कूल में आयोजित कारगिल विजय दिवस के विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे सैनिक स्कूल के छात्रों और उपस्थित लोगों के साथ कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम रीवा में विंध्य क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के बीच आयोजित किया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का भी शुभारंभ करेंगे।
बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा
कारगिल विजय दिवस, जो हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे सैनिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा की और दुश्मन को परास्त किया। उनका बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।”