


मुख्यमंत्री आवास पर बीते बुधवार को हुई ‘जनसुनवाई’ के दौरान हुए हमले के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब जनसुनवाई सिर्फ मुख्यमंत्री आवास तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दिल्ली की हर विधानसभा में आयोजित की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी समस्याएं सीधे रख सकें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री गुप्ता ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में एक सड़क हादसे के बाद वह कार चलाने से डरने लगी थीं, लेकिन पिता ने हिम्मत बंधाई और कहा, “जीवन में दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन डरकर रुकना नहीं चाहिए।” सीएम गुप्ता ने कहा कि बुधवार की घटना के बाद भी वे इसी सीख को याद कर रही हैं और जनता के हित में संघर्ष जारी रखेंगी।
उन्होंने कहा, “मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है। अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद मैं दिल्ली का साथ कभी नहीं छोडूंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं में कठिनाइयों से लड़ने की दोहरी ताकत होती है, और वह भी हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
अपने पोस्ट में सीएम गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की पंक्तियां साझा करते हुए लिखा, “बाधाएं आती हैं आएं… कदम मिलाकर चलना होगा,” और इसे अपने संकल्प का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे दिल्ली को बेहतर बनाने के प्रयासों में उनका साथ दें और नई व्यवस्था के तहत हर विधानसभा में होने वाली जनसुनवाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।