पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पार्टी कार्यालय में की प्रेस वार्ता, शिवराज सरकार पर जमकर साधा निशाना
पूर्व मंत्री अरुण यादव ने पटवारी भर्ती परीक्षा मामले को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया हैं।


Rishita Tomar
Created AT: 12 जुलाई 2023
8147
0

पूर्व मंत्री अरुण यादव ने पटवारी भर्ती परीक्षा मामले को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया हैं। इस दौरान कांग्रेस विधायक सुरेश राजे, मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा सहित पदाधिकारी के अलावा व्यापम मामले के पीड़ित युवा भी मौजूद रहे।
पटवारी भर्ती को लेकर उठाए सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य की शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मप्र में व्यापम सहित कई महा घोटाले 18 साल की इस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं। उन्होंने कहा कि, पिछले दिनों पीएम मोदी मप्र आए थे और कहा था कि, घोटालेबाजों को नहीं छोडूंगा, मैं पूछना चाहता हूं कि, पीएम इन घोटालेबाजों पर कब कार्यवाही करेंगे।कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती में भी हुई थी लापरवाही: कांग्रेस
वहीं आगे कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि, कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा में भी ऐसा ही हुआ और इस परीक्षा में भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र के लोग चयनित हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, इस मामले में हमारी सीबीआई और न्यायिक जांच कराई जाने की मांग है। हमारी ये भी मांग है कि, जो टॉप 10 परीक्षार्थी हैं, उनकी जांच मीडिया कर्मियों की एक टीम से कराई जाए।Read More: “राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस के दिए जा रहे धरने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली चुटकी
ये भी पढ़ें
UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, कहा - ओपी राजभर हमारे मित्र, BJP में उनका स्वागत है